Sat. Apr 20th, 2024

खबर का असर :होटल को नोटिस मिलते हैं होटल संचालकों में मचा हड़कंप

By Rajdhani News Feb 4, 2021 #hotel

एसडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्थित चलाए जा रहे हैं होटल संचालकों से बैठक कर सरकार द्वारा दिशा निर्देश के अनुसार होटल का संचालन करने का निर्देश दिया ।होटल को नोटिस मिलते हैं होटल संचालकों में मचा हड़कंप ।औचक निरीक्षण के दौरान गलत करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: एसडीओ

महुआडांड़अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने की होटल संचालकों के साथ बैठक। होटल से संबंधित दिए कई दिशा निर्देश।

महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट में 28 और महुआडांड़ में 4 होटल का संचालन किया जाता है।इस लेकर लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर महुआडांड़ एसडीओ द्वारा सभी होटल संचालकों को नोटिस भेजकर गुरुवार को बैठक के लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से होटल चलाने हेतु कोर्ट द्वारा रजिस्ट्रेशन जीएसटी नंबर आदि की मांग करते हुए एसडीओ ने कहा कि नोटरी पब्लिक स्टांप द्वारा रजिस्ट्रेशन किसी भी हालत में माननीय नहीं है। वही सभी होटल संचालकों को पारदर्शिता रेट चार्ट लगाने की बात कहते हुए मनमानी तरीके से भाड़े लेने पर रोक लगाने की बात कही गई इसरो द्वारा टीम गठित कर समय-समय पर होटल पर छापामारी करने की भी बात कही गई छापामारी के दौरान अगर कोई भी गलत करते पकड़े जाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी वीडियो टू डू दिलीप महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे सहित हल्का कर्मचारी व होटल संचालक उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post