Sat. Jul 27th, 2024

कुडू प्रखण्ड़ के बहुद्देशीय भवन में आजसू पार्टी की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष कलीम खान जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

कुडू प्रखण्ड़ के बहुद्देशीय भवन में आजसू पार्टी की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष कलीम खान जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक मे मुख्य – अतिथि के रूप में केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए । बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमल किशोर भगत ने कहा कि आजसू झारखण्ड़ आन्दोलन कारियों की पार्टी है । इसलिए हम सभी का दायित्व है कि ग्रामिण जनता की समस्याओं के निदान हेतु जात -पात के भेदभाव से उपर उठकर हमेशा आन्दोलनरत रहें । उन्होने कहा कि हमारे कार्यकर्ता का आत्मबल हमेशा ऊँचा रखना है निश्चित तौर पर आनेवाला समय आजसू का होगा । बैठक का आयोजन मुख्य रूप से पंचायत से लेकर प्रखण्ड़ तक की कमिटि का गठन करना है । और इसके लिए सभी प्रखण्ड़ों में बैठक कर कार्यरूप दिया जा रहा है । इसी क्रम में चार मार्च को किस्को प्रखण्ड मुख्यालय में बैठक रखी गई है ।कुडू प्रखण्ड़ की बैठक में पार्टी के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव , केन्द्रीय महिला प्रवक्ता अंजू देवी , छात्र संध का केन्द्रीय उपाध्यक्ष मनीष साहदेव ,ओम प्रकाश भारती , मुन्ना अग्रवाल अनिता देवी , रामनारायण प्रसाद , कलीम खान ,विलियम , परमेश्वर महतो ,जावेद अहमद , कबीर अंसारी , विजय उराँव , सुशील उराँव ,मतीउर रहमान, रमेश बैठा ,देवी पहान , गुड्डू खान , वीणा उराँव , पुनम देवी , सीता उराँव , विद्यामणि उराँव , गुड़िया देवी , मंजु देवी ,बसंती देवी ,जसमती उराँव ,चिन्ता देवी ,प्रभा उराँव , मोनिता देवी , राधिका देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । उपस्थित लोगों में से सक्रिय सदस्यों को पंचायत प्रभारी का दायित्व देकर 15 दिन के भीतर पंचायत समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया । यह जानकारी जिला प्रवक्ता सह मिड़िया प्रभारी रामचन्द्र गिरि ने दी ।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post