Sat. Jul 27th, 2024

चौबीस घंटों के अंदर फैसला नहीं होने पर अनशन पर जाएंगे ट्रक मालिक

लोहरदगा… हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के समक्ष अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना और” डेरा डालो घेरा डालो” के तहत लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन बीमरला के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी रहा! सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित हुए और हिंडाल्को गेट के समक्ष ही खाना बनाकर खाया ! इससे पूर्व रात्रि में भी कड़कड़ाती ठंड में ऑनरगण हिंडाल्को गेट के बाहर जमे रहे और कहा कि कंपनी मनमानी और धांधली पर उतर आई है! आंदोलन में आने वाले आनरो को फोन कर करके धमकाया जा रहा है और फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन और मजबूत हो रहा है! कंपनी अगर उचित भाड़ा और उचित ट्रीप का फैसला 24 घंटों के अंदर नहीं करती है तो तमाम आँनर चार तारीख दिन बृहस्पतिवार से अनशन पर जाएंगे! आज के इस धरना कार्यक्रम में डीजल पंप मैकेनिक संघ ने आकर अपना समर्थन दिया ,वार्ड पार्षद प्रतीक कुमार मोनी जी और फोटोग्राफर यूनियन के सचिव ज्ञान प्रकाश साहू ने भी अपना समर्थन दिया! इसके अलावा इंटक नेता वकील खान जी और कांग्रेस नेता नेसार अहमद जी ने भी अपना समर्थन दिया! इससे पूर्व अन्य 12 संगठनों ने भी इस आंदोलन में समर्थन की घोषणा पहले दिन ही कर दी थी !आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,उपाध्यक्ष विनोद सिंह, कृष्णा मिस्त्री, फिरोज राही, मोहम्मद बबलू, मिथिलेश कुँवर, शैलेश कुँवर, नरेंद्र दसोंधी, संजय विश्वकर्मा ,विकास कुमार वर्मा, विकास कुमार ,मोहम्मद आलम, मोहम्मद गुड्डू ,उमा चरण प्रजापति, हाजी मनान, शत्रुघ्न तिरकी ,मोहम्मद कैश,एन कुजूर, नितिन कुमार, जवाहर अग्रवाल बरजसिंह ,वार्ड पार्षद शशी कुमार वर्मा ,मोहम्मद मिंटू महबूब अंसारी ,रहमत अंसारी, रफीक अंसारी ,संजीव शर्मा, राजेश शर्मा शशिकांत दास ,निसार अंसारी विजय प्रसाद मनोज गुप्ता रामायण प्रजापति, तस्लीम, चंदन यादव, दीपेंद्र, शुभम राज मुमताज अंसारी संतोष कुमार गुप्ता ,मनोज साहू, गंगा साहू, ऐनुल अंसारी मनान अंसारी लाल देव महतो सहित विमरला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम सचिव विनय साहू रहमान अंसारी संजय साहू कुर्बान अंसारी जावेद खान सहित सैकड़ों की संख्या में आँनर एवं आम जनमानस उपस्थित थे !

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post