Sat. Jul 27th, 2024

बरवाडीह में निबंधित श्रमिकों के बीच किया गया पोषाक ,कार्ड वितरण

विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को कराया गया संवैधानिक अधिकारों,मुलकर्तव्य दायित्व बोध

जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम बरवाडीह में शुक्रवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निबंधित श्रमिकों (मजदूर) के बीच शर्ट, पुलपेंट का कपड़ा,श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसी वीएलई युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी नागरिकों को संवैधानिक स्तर पर प्रदत अवसर,अधिकार की अभिरक्षा जानकारी,जागरूकता,सतर्कता से होता है। प्राथमिकता के तहत श्रम ,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा पंचायत के 18 से 55 आयुवर्ग के महिला पुरुष श्रमिकों का शत प्रतिशत निबंधन कर 15 प्रकार के योजनाओ के लाभ से आच्छादित करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पारा लीगल वोलेंटियर सुबोध कुमार साव ने झारखण्ड विधिक सेवाएं प्राधिकार द्वारा संचालित 5 योजनाओं सहित लक्ष्य,उद्देश्य, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव,वार्ड सदस्य अनिल कुमार गोस्वामी, गोपालकृष्ण पाण्डेय, अजित कुमार चंद्रवंशी ,विनोद राम ने विचार ब्यक्त किये। पोशाक मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्रमिकों ने विभाग के प्रति आभार ब्यक्त किया। उक्त अवसर पर भोला राम,शिबू मियाँ ,युगेश तुरी,चरका राम,मंसूर अंसारी,अब्दुल अंसारी,मनोज राम,कैलाश राम,इस्माईल अंसारी सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post