अनुमंडल में एक दिन में पांच परिवार के लिए काला साबित हुआ नए साल का तीसरा शनिवार

0
276

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के लिए साल का तिसरा शनिवार काला शनिवार साबित हुआ। साल का तिसरे शनिवार को अनुमंडल में अलग – अलग स्थानों में कुल पांच माैते हुई।

पहली घटना 

शनिवार की सुबह बहरागाेड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद कमरे में पंखा के सहारे साड़ी से लटकर आत्म हत्या कर दी।

दूसरी घटना

श्यामसुन्दरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दाे शव बरामद किए गए हैं। जिसमें से एक शव डाकुई गांव निवासी हलधर नायक का है जाे दाे दिन पूर्व मकर पर्व के अवसर पर सुवर्णरेखा में नहाने गया था। उस वक्त से उसकी काेई जानकारी नहीं मिल रही थी। शनिवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया।

तीसरे मामले 

इंदबाेनी गांव के खेत से अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया गया।

चाैथे मामले

घाटशिला थाना क्षेत्र के कालेज रोड स्थित ईएसआईसी अस्पताल के अंदर ही अस्पताल के सुरक्षा गार्ड चाईबासा निवासी माधव बारी का शव बरामद किया गया।

पांचवा मामला

चाकुलिया थाना क्षेत्र के कुचियाशाेली में बाइक से दबा अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।

घाटशिला कमलेश सिंह