Sat. Jul 27th, 2024

फर्जी मजदूराें के खाते में भेज दी मनरेगा की राशि, उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग 

घाटशिला:-आरटीआई एक्टिविस्ट सिर्मा देवगम ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम काे पत्र लिखकर मनरेगा याेजना में हुई अनियमितता की जांच कर कारवाई करने की मांग की है।

उपायुक्त को लिखे गए पत्र में श्री देवगम ने लिखा है कि डुमरिया ब्लॉक के केंदुआ पंचायत रंगामाटिया गांव के रायमुनी तियू के जमीन पर 100/100/10 फीट का तालाब निर्माण करवाना था। जिसकी स्वीकृति संख्या 3410006/20202021२/ 309999/ एएस और कार्य संहित 34100060003/डब्लूसी/ 7080901275939 है।

जबकि उक्त मनरेगा योजना में बिना काम करवाए ही बीएफटी रघुनाथ मार्डी और कनीय अभियंता भोगान टुडू ने फर्जी मजदूरों के खाते में रकम भेज दी है। तालाब निर्माण कार्य में एक इंच भी तालाब की खुदाई नहीं कराई गई है। उक्त योजना में बादलगोड़ा गांव के विजय बारी, हवरी बारी, बबीता बारी, मंजू कर्मकार और लांगो गांव के बोसेन हेंब्रम जो 4 साल पूर्व मर चुका है के खाते में रकम डाल दी गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post