Sat. Jul 27th, 2024

जमशेदपुर के समाज सेवी महिला बिना सिंह को टाइकोंडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट मिला।

जमशेदपुर के समाज सेवी महिला बिना सिंह को टाइकोंडो में ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट मिला।

बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यो के साथ -साथ पिछले 16 साल से टाइकोंडो में लग्न के साथ कड़ी मेहनत कर रही थी,वहीं उनकी अच्छी प्रेक्टिस और काम को देख,साउथ कोरिया के द्वारा ब्लेक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट दिया गया ,वहीं इंटरनेशनल कोच पूजा कौर ने बिना सिंह को अपने हांथो से दिया।

वहीं कोच पूजा कौर ने कहा कि आये दिन लड़कियों पर तरह तरह की घटना सुनने को मिलता हैं,वहीं लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सीखना काफी जरूरी हैं ताकि मुश्किल की घड़ी में अपनी रक्षा स्वयं कर सकें ।

वहीं ब्लैक बेल्ट फस्ट डन का सर्टीफिकेट मिलने के बाद बिना सिंह ने कहा की हम आज काफी खुश हैं हम 2004 से टाइकोंडो का प्रक्टिस कर रहें थे,आये दिन देस में लड़कियों पर कई अत्याचार और घटना सुनने को मिलता था इसी उद्देश्य को लेकर हमने टाइकोंडो को जॉइन किया था, हम अन्य लड़कियों से भी कहेंगे कि आप टाइकोंडो जरूर सीखें और मुश्किल की घड़ी में अपनी आत्म रक्षा स्वयं करें ।

Related Post