Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

दस लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर आलोक मारा गया!

बिग ब्रेकिंग

चतरा: दस लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर आलोक मारा गया!

चतरा और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान से चतरा बिहार बॉर्डर पर एस टी एफ एव कोबरा के बटालियन ने मार गिराया!

बिहार झारखंड के लिये आतंक का पर्याय बना आलोक के अंत के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है!झारखंड एव बिहार पुलिस को लगतार सूचना उसके गतिविधि की मिल रही थी,उसके बाद से दोनों राज्य के वरीय पुलिस सक्रिय हो कर आलोक को मारने में सफल हुये!

सूत्रों के अनुसार घटना धनगाय गांव की है ,पुलिस शव को कब्जे में कर मगध मेडिकल ले जा रही है!

आज मध्य रात्रि में नक्सलियों और पुलिस के मुठभेड़ में मारा गया आलोक!

राजधानी न्यूज ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट

Related Post