Sat. Apr 20th, 2024

कोरोना वैक्सीन Tracker: रूस में अचानक रोका गया टीके का ट्रायल

By Rajdhani News Nov 1, 2020 #Corina #test #vaccine

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत (India) समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां आपको कोरोनावायरस और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine News) से जुड़ी हर बड़ी और ताजा जानकारी मिलेगी.

बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 80,88,851 हो गई है. 5,94,386 सक्रिय मामले हैं और 73,73,375 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही अबतक 1,17,306 लोगों की मौत हुई है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 45,475,639 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,187,014 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है.

रूस में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अचानक रोक दिया गया है. टीके की ज्यादा मांग और डोज की कमी को देखते हुए नए वालंटियर्स में वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी गई है. एक प्रतिष्ठित फर्म के प्रतिनिधि ने बताया कि मॉस्को की महत्वाकांक्षी कोरोना वैक्सीन योजना पर रोक लगाना एक झटका है.

Related Post