चांडिल
चांडिल बिजली विभाग ने चांदुडीह स्थित पत्थर क्रेशर संचालक तपन चटर्जी पर बिजली चोरी 10 लाख 45 हजार का मामला चौका थाना में दर्ज किया . बिजली विभाग ने चंदुडिह में क्रेशर संचालक तपन चटर्जी पर अवैध रूप से बिजली चोरी कर क्रेशर चलाने की सूचना पर छापामारी कर दस लाख पैतालीस हजार का जुर्माना लगाया . इस छापामारी दल में एस. डी.ओ. अजय कुमार , जे. ई.संजय सेवाया शामिल थे .कनीय अभियंता ने बताया कि 2017 से क्रेशर का विद्युत संयोजन ( कनेक्शन) विच्छेद कर दिया गया था
सूत्रों के अनुसार