Thu. Sep 19th, 2024

बैठक: महिला अत्याचार और बाल संरक्षण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक

चाईबासा:

मंगलवार 06 अक्टूबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चाईबासा पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के अध्यक्षता में महिला अत्याचार एवं बाल संरक्षण से संबंधित व्यक्तियों एवं पारा लीगल वालंटियर के उपस्थिति में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में महिला उत्पीड़न, बाल अत्याचार एवं अपराध, मानव तस्करी तथा डायन विसाही से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए उपरोक्त सभी कुरीतियों पर रोक लगाने के आयामों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही इन सभी कुरीतियों का समाज से उन्मूलन हेतु आम जनों को जागरूक करते हुए कानून में वर्णित प्रावधानों के तहत सम्मत कार्रवाई करने जैसे विषयों पर भी गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने विचार को प्रस्तुत किया गया है।

उक्त विचार गोष्ठी में प्रशिक्षु आईपीएस, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, महिला थाना प्रभारी सहित नारी कल्याण केंद्र अमला टोला से श्रीमती श्रावणी मुखर्जी, डीसीपीओ-सखी वन स्टॉप सेंटर सदर अस्पताल श्रीमती पुनीता तिवारी, आइ.डी.एफ प्लान इंडिया से श्री शुभाशीष, बाल कल्याण संघ से श्री प्रकाश, गैर सरकारी संगठन सी.डब्ल्यू.एस से जितेंद्र मिश्रा, सृजन महिला विकास मंच से नरगिस खातून तथा पारा लीगल वालंटियर के रूप में एतन सुरीन, ऐनजेलना कन्डुलना, प्रमिला पात्रों एवं चाइल्डलाइन के सदस्य मौजूद थे।

Related Post