Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

चांडिल:बंसा के ग्रामीणों में जंगली हाथियों का दहशत

चांडिल – चौका थाना के बानसा में शुक्रवार की रात्रि को जंगली हाथी का झुंड ने बृहस्पति महतो एवं राहुल महतो के खेत में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा मशाल जलाकर काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को समीप के जंगल की ओर भगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में आठ-दस की संख्या में जंगली हाथी है जिसमें दो-तीन बच्चे भी हैं। ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथी का झुंड दिन में भी समीप के स्वर्ण रेखा नदी पर अठखेलियां करते नजर आते हैं।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post