Sat. Jul 27th, 2024

Jamshedpur : राज्य का पहला निजी मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में खुलेगा , 150 सीटें होंगी

जमशेदपुर

झारखंड का पहला निजी मेडिकल कॉलेज मणिपाल – टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के बारीडीह में खुलेगा । मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया  ने उसे मान्यता दे दी है । साथ ही वर्तमान सत्र ( 2020-21 ) से ही 150 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति भी दे दी है । इनमें से 25 सीटें झारखंड के छात्र – छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी । मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एडुकेशन ट्रस्ट की ओर से इसकी सूचना राज्य सरकार को दे दी गई है । इस मेडिकल कॉलेज को खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट  दे चुका है । मणिपाल – टाटा मेडिकल कालेज का संचालन मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एडुकेशन ट्रस्ट और टाटा स्टील संयुक्त रूप से करेंगे । बिल्डिंग और छात्रावास बारीडीह में बनाया गया है । जबकि कॉलेज का एसोसिएशन टाटा मेन हॉस्पिटल में होगा ।

राज्य में अब हर साल 900 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन

राज्य में मणिपाल – टाटा मेडिकल कॉलेज को मिलाकर अब 13 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं । इनमें से 7 में पढ़ाई चल रही है । इस तरह राज्य में हर साल अब 900 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन होगा । जबकि पांच प्रस्तावित हैं , जिनमें कोडरमा और चाईबासा में कालेज का निर्माण शुरू हो गया है । प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज -3 के तहत खूटी और गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी वर्ष 2019 में दी गई है ।

Related Post