Sat. Jul 27th, 2024

वैशाली सुपरफास्ट की धमक से पार्सल कार्यालय की गिरी चट, कर्मी चोटिल

बिहार:वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की धमक से रविवार को जंक्शन स्थित पार्सल ट्रांजिट कार्यालय की छत से बड़ी चट गिर गई। एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कर्मी चंदेश्वर साह चोटिल हो गए। चट गिरने से कार्यालय का पंखा, टेलीफोन व कुर्सी टूट गई। आवाज इतनी जोरदार थी कि कार्यालय के कर्मी जहां थे, वहां बैठ गए। प्लेटफार्म एक पर अफरातफरी मच गई।

कर्मियों को आशंका थी कि चट फिर से गिरेगी। इस कारण काफी देर तक कर्मी कार्यालय नहीं आ रहे थे। बाद में कार्यालय को साफ कराया गया। फिर कार्यालय में कामकाज दोबारा शुरू किया गया। कार्यालय में आधा दर्जन कर्मी कार्यरत हैं। घटना दोपहर 2.45 बजे हुई। उस वक्त तीन कर्मी कार्यालय में मौजूद थे।

घटना की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है। रेल कर्मियों ने बताया कि वैशाली डाउन नई दिल्ली से सहरसा की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज गति से प्लेटफार्म पर पहुंची। कंपन होने से प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पार्सल कार्यालय की चट गिर गई।

लगातार बारिश होने के कारण पार्सल ट्रांजिट कार्यालय की छत से चट गिर गई। कोई चोटिल नहीं है। संबंधित विभाग आईओडब्ल्यू को इसकी सूचना दे दी गई है।

Related Post