बोकारो:राजनेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है. झारखण्ड के मंत्रिमंडल पर भी अब खतरा मंडराना शुरू हो गया है. पहले स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित पाए गए थे उसके बाद अब शिक्षा मंत्री के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.
आज सुबह ही जगरनाथ महतो ने अपनी कोरोना जांच कराई थी जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने बोकारो से रांची के लिए रवाना होने का फैसला ले लिया है.
आपको बता दें कि जगरनाथ महतो का इलाज रांची के रिम्स में किया जाएगा जिसके लिए वो रवाना हो चुके हैं. वहीं शिक्षा मंत्री के संक्रमित होने से मंत्रिमडल के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.