आज साई मानवसेवा ट्रस्ट द्वारा जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जयसवाल को साक्ची कार्यालय पहुँच कर सम्मानित किया गया.ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया ने बताया कि कोरोनाकाल से लेकर पूरे लाॅकडाऊन के कठिन समय में रवि जयसवाल द्वारा जिले के सैकडो़ं परिवारों के बीच गरीब-गुरबा और मरीजों को राशन व दवा बाँटी गई.उन्होने बताया कि रवि जयसवाल भी ट्रस्ट से बतौर संरक्षक जुडे़ं हैं और उन्होने मानवसेवा कर ट्रस्ट का नाम रौशन किया है.
ट्रस्ट के अध्यक्ष सीनियर रिटायर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने कहा है कि अगले ज्योत महोत्सव में रवि जयसवाल को लौहनगरी के सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी के खिताब से नवाजा़ जाएगा.