Sat. Jul 27th, 2024

मंदी की मार झेल रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर उसके बाद कोरोना का कहर अब आस की किरण दिखाई दे रही

जमशेदपुर

जमशेदपुर पहले मंदी की मार झेल रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर उसके बाद कोरोना का कहर झेल अब इस सेक्टर को एक आस की किरण दिखाई दे रही है जहां एक ओर टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में करीब 8000 व्यवसायिक वाहनों का निर्माण करेगी जिससे आदित्यपुर उद्योगइक क्षेत्र में स्थित करीब 1500 छोटे बड़े उद्योग में रौनक लौटने लगी है

इसको लेकर कई व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है लेकिन इसके साथ उनके सामने कई तरह की परेशानियां भी आने वाली है जैसे उनके पास लिक्विड मनी की बिल्कुल कमी है साथ ही साथ ट्रेंड कारीगर जो लंबे कोरोना काल के चलते अपने घरों को लौट गए हैं उनका ना होना भी उनको उनके लिए परेशानी का कारण बनेगा

 

Related Post