Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

चोरी करने वाले चार अपराधियों को तिरिलडिह गांव से किया गया गिरफ्तार, भेजा जेल video 👇

सरायकेला:

सरायकेला थाना अंतर्गत तिरिलडीह (कोलाबिर) गांव से 18 सितंबर की रात्रि में राम बारिक एवं रायमुनी देवी के घर से अज्ञात व्यक्तियों ने घरों का ताला तोड़कर घरेलू एवं रोजमारा के सामान की चोरी कर ली गई थी।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RmvW-T_ueSw[/embedyt]

इस संबंध आज सरायकेला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस स्पेक्टर पास्कल टोप्पो सरायकेला अंचल के अध्यक्षता में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। उत्त टीम द्वारा लगातार छापामारी, सूचना संकलन करते हुए। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम तिरिलडिह गांव में छापामारी किया गया। जिसमें आशीष नायक, मंटू नायक, गोकुल नायक, ठाकुर हेंब्रम, से पूछताछ के क्रम में इन चोरों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया है। एवं इन लोगों के निशानदेही पर इस घटना में चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है। इन लोगों द्वारा वादी के घर से ₹17000 की भी चोरी की गई थी। उसमें से कुल ₹16000 रुपए बरामद कर लिया गया है एवं चोरी करने वाले सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है छापामारी दल में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, कासिम अंसारी, अभिषेक प्रताप, नीतीश कुमार, कमल मुर्मू एवं सशस्त्र बल टीम में शामिल थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post