विधानसभा सत्र जाने के पूर्व विधायक संजीव सरदार का कोरोना जाॅच संपन्न हुआ

0
344

जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया

पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार तुरामडीह माइंस कॉलोनी स्थित अपने आवास में सुबह बेला कोरोना जाॅच करवाएं। इनके साथ इनके चालक एवं अंगरक्षक भी जांच करवाएं। जिसमें सारे लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया।

विदित हो कि आगामी विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के 72 घंटे पहले कोविड 19 जांच करवाने का आदेश मुख्यमंत्री ने दी थी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रांची के विधानसभा भवन में जाने की इजाजत मिलेगी। 18 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ होने वाली है। जो 3 दिनों तक चलेगी। इसी आलोक मे विधायक संजीव सरदार एवं उनके चालक सहित अंगरक्षकों ने जांच करवाई।

इस दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता, झामुमो बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा, मनोहर मुंडा, मनोज नाहा, गोपाल पुष्टि, शंकर मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे।

https://drive.google.com/file/d/1zwGoVHmEahHnLthU0qTloZo8XJYaD8FD/view?usp=drivesdk