Mon. Oct 14th, 2024

अल्कोर होटल को आज हाइकोर्ट के आदेश से अनसील किया गया क्या कह रहे होटल के मालिक देखे video

जमशेदपुर- लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्रशासन द्वारा सील जमशेदपुर के जाने माने अल्कोर होटल को आज हाइकोर्ट के आदेश से अनसील किया गया। होटल के मालिकान भी इस अवसर पर मौजूद थे। जमशेदपुर के प्रसिद्ध अल्कोर होटल को आज अंततः लंबी कानूनी लड़ाई के बाद खोल दिया गया।माननीय उच्च न्यायालय ने होटल को खोलने का आदेश देते हुए प्रसाशन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KXsO91kMFUM[/embedyt]

होटल के मालिक राजीव दुग्गल ने न्यायालय के ऊपर विश्वास दिखाते हुए कहा कि हमें जो भी राहत मिली है वह न्यायालय से मिली है आगे भी जाकर हमें यही उम्मीद है कि न्यायालय से ही न्याय मिलेगी वहीं राजीव दुग्गल ने न्यायालय का शुक्रिया करते हुए कहा कि एक अच्छा निर्णय न्यायालय ने लिया है क्योंकि जो हमारे साथ हुआ है हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि हमारे साथ या घटना हो सकता है

होटल के मलकिन कंवल दुग्गल ने होटल खोलने में खुशी जाहिर की और साथ ही साथ या भी कहा कि हमें अपनी चीज हमें वापस मिल गई है क्योंकि या होटल को हमने काफी मेहनत से खड़ा किया है जब होटल सील हो रहा था उस वक्त होटल के मलकिन और उसकी बेटी को होटल के अंदर प्रवेश होने से रोक दिया गया था जो काफी बुरा लगा था लेकिन आज हम अपने होटल पर वापस आ गए हैं और 3 दिनों के अंदर होटल फिर से अपने पुराने रंग में आ जाएंगे  उनके वकील ने बताया कि प्रसाशन द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर ये करवाई की गई थी।होटल मालिक का कहना है कि आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। अनसील करने पहुंची प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट सविता टोपनो ने बताया कि और हाईकोर्ट और अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर के आदेश से आदेशानुसार 15 सितंबर होटल अलकोर के सभी सील को खोलकर होटल के मालिक को हैंड ओवर कर दिया गया है

बिष्टुपुर से पप्पू की रिपोर्ट

Related Post