Thu. Apr 25th, 2024

सीकली गेट बंद का विरोध:सीकली गेट को लोहे की बीम से बंद करने से ग्रामीणों में आक्रोश-video 

चांडिल:चांडिल सिकली गांव से चांडिल बाजार को जोड़ने वाला मार्ग में रेलवे गेट को रेलवे के अधिकारियों ने लोहे की बीम से बंद कर दिया ,आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विरोध .मौके पर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lwFnRGDjrto[/embedyt] चांडिल थाना की पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ सिनी आर. पी. एफ. प्रभारी आर.पी.सिंह पहुंचे . उन्होंने ग्रामीणों से कहा आपकी की जो समस्या है वह आप चक्रधरपुर डिवीजन के डी.आर.एम. के समक्ष रखे ,उनके ही आदेश पर सीकली गेट बंद किया गया है .मौके पर पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्तान ने रेलवे ओ.सी. व रेलवे के अन्य अधिकारी से कहा कि अचानक रेलवे के अधिकारियों ने लोहे कि बीम लगा कर गेट बंद कर देने से बाजार आवाजाही के लिए बच्चे ,बुजुर्ग, महिलाएं सहित सभी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रूपेश दा ने कहा कि लॉक डाउन से पूर्व में चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम विजय साहू ने अंडर पास रोड बनने की बात चांडिल दौरे के क्रम में ग्रामीणों से कहीं थी .लेकिन रेलवे ने अचानक बगैर अंडर पास रोड निर्माण के ही सीकली गेट बंद कर दिया जो सही नहीं है . ग्रामीणों का प्रतिनिधमंडल चक्रधरपुर डिविजन डीआरएम से मिलकर समस्या को रखेंगे.मौके पर समिति सदस्य रजिया सुल्तान, पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा, मो सलीम, मो मुस्तकीम, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

रिपोर्ट संजय शर्मा

Related Post