Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

साइबर क्राइम:-साइबर अपराध के शिकार बने गिरिडीह डीसी, फेसबुक एकाउंट हैक कर दोस्तों से मांगे गए पैसे

गिरिडीह:-इन दिनों साइबर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन सहित बड़े बड़े अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उनके फेसबुक अकाउंट हैकर उनके परिचितों से रुपए की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी के बीच गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा का फेसबुक अकाउंट है कर साइबर अपराधी उनके शुभचिंतकों से पैसे मांग रहे हैं। इस अकाउंट को तत्काल बंद कर डीसी ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर अपराधियों ने चार दिन पूर्व उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया था। डीसी को इसकी जानकारी बाद में अपने एक शुभचिंतक के जरिए हुई।

डीसी के फेसबुक अकाउंट हैक कर अपराधी ने उनके एक फेसबुक फ्रेंड से चैटिंग किया। हालचाल लेने के बाद पूछा कि एक छोटा सा काम है। गुगल पे या फोन पे चालू है? कुछ पैसे चाहिए। कल सुबह लौटा देंगे। गुगल एवं फोन पे चालू नहीं रहने की बात कहकर वह शुभचिंतक ठगी से बच गया। इसके बाद एक और शुभचिंतक को चैटिंग किया। उससे पूछा कि गुगल य फोन पे चालू हैै? 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर सकते हो? कल सुबह लौटा देंगे। उधर से जवाब दिया गया कि जिस प्रोेफाइल से पैसे मांग रहे हो, वह एक आइएएस अफसर का है? जो इस क्क्त एक जिले का डीसी है। जिससे पैसे मांग रहे हो, वह एक बड़े अखबार का बड़ा पत्रकार है। इसके बाद एक और व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग की।

Related Post