Mon. Oct 14th, 2024

घाटशिला पुलिस मिली सफलता:उड़ीसा से बहरागोडा होते हुए बिहार ले जा रहे गांजा के साथ रंगेे हाथ बिहार के दो व्यक्ति गिरफ्तार, लाखों रुपए के गांजा एवं स्कॉर्पियो भी जप्त 

घाटशिला- कमलेश सिंह

वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पर बहरागोड़ा होते हुए पटना अवैध रूप से गांजा का परिवहन करने के आरोप में एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मोहम्मद अमीन एवं जानीपुर निवासी मोहम्मद नाजिस को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बारागोड़ा थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बहरागोड़ा होते हुए पटना अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जाने वाला है। उसके बाद एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने टीम गठित कर जामसोला कोविड-19 चेक पोस्ट के पास स्कॉर्पियो संख्या जेएच 01एएच 5724 की जांच करने पर उसमें से 63 भूरे रंग के पैकेट में लगभग 135 किलो गांजा कार्यपालक दंडाधिकारी हीरा कुमार अंचलाधिकारी बहरागोड़ा के उपस्थिति मे पुलिस ने जप्त किया। साथी स्कॉर्पियो में सवार बिहार पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मोहम्मद अमिन एवं जानीपुर निवासी मोहम्मद नाजिस को स्कॉर्पियो संख्या जेएएच 01 एएच 5724 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के खिलाफ बारागोड़ा थाना में कांड संख्या 38/20 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

* छापामारी टीम मुख्य रूप से एसडीपीओ राजकुमार मेहता, थाना प्रभारी बहरागोड़ा चंद्रशेखर कुमार ,थाना प्रभारी गुड़ा बंधा प्रभात कुमार, पुलिस आरक्षी निरीक्षक सह घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ,पुअनि श्रीराम शर्मा, पुअनि टिंकू कुमार वर्मा, सअनि अवधेश सिंह, एवं आरक्षी सागर भरला सुजीत कुमार प्रधान चमरू बारी महादेव बरला राजीव कुमार टीम में शामिल थे।

Related Post