Sat. Oct 12th, 2024

सरायकेला : जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसाउड़ी गांव के पास पुराने काली मंदिर से सटकर सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है, क्षेत्र में लगातार सक्रिय भू-माफिया पर नकेल कसने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कपाली थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

आदित्यपुर से सचिन 

सरायकेला : .कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसाउड़ी गांव में तकरीबन 35 वर्षों से सरकारी भूमि पर बस्ती बनाकर लोग बसे हैं , इस बीच गांव में काली मंदिर का भी निर्माण किया गया है , इधर काली मंदिर के बगल से सड़क निर्माण के लिए जमीन छोड़े जाने के विरुद्ध ग्रामीण एकजुट दिखे और शुक्रवार को बड़ी संख्या में कपाली ओपी पहुंचकर अपना विरोध जताया , स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से काली मंदिर में गांव के लोग पूजा पाठ करते आए हैं इस बीच आजाद अंसारी नामक एक व्यक्ति द्वारा मंदिर के पास जमीन खरीद उसकी घेराबंदी की जा रही है , उक्त व्यक्ति द्वारा मंदिर के बगल से सड़क निर्माण के लिए रास्ता छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है , इधर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कपाली ओपी पहुंचकर अपना विरोध जताया ,ग्रामीणों का मानना है कि वर्षों से यहां लोग रह रहे हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं , ऐसे में मंदिर के बगल से सड़क निर्माण ये किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।

इधर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रवण सिंह ने बताया कि कपाली ओपी प्रभारी के समक्ष समस्या को लेकर पूरे मामले की शिकायत की गई है , बावजूद इसके भू – माफिया लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और मनमाफिक जमीन की खरीद बिक्री कर सड़क और रास्ता निकाल रहे हैं , ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Post