Sat. Sep 14th, 2024

बोकारों में पत्रकार अरविंद शर्मा पर कोयला तस्करों के हमले से गंभीर अवस्था में आईसीयू में ईलाजरत साथी के लिए आगे आया AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर

बोकारों में पत्रकार अरविंद शर्मा पर कोयला तस्करों के हमले से गंभीर अवस्था में आईसीयू में ईलाजरत साथी के लिए आगे आया AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन.ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने सीएम और झारखंड पुलिस से पत्रकारों की सुरझा पर ध्यान देने को लेकर ट्वीट किया है.
श्री भाटिया ने बोकारो एसपी चंदन झा से बात कर हमलावरों की 24 घंटे के अंदर में गिरफ्तारी की मांग की है,जिस पर सकारात्मक परिणाम नजर आएंगें.वहीं ऐसोसिएशन को यह मामला आज ही पता चला है और इस मामले में बोकारो प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी पहले से अरविंद शर्मा के सहयोग हेतु प्रयासरत हैं.जैसा कि अन्य पत्रकार साथियों ने बताया कि अरविंद की हालत में सुधार हो रहा है,हम सभी साथी भी उनके स्वास्थ्यलाभ की कामना करते हैं.

Related Post