वैशाली बिहार:-हाजीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जी हां, पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली सेनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला गांव का है, जहां कई नामी कंपनियों का नकली सेनिटाइजर बनाया जाता था। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
15 लाख का सेनिटाइजर भी जब्त
जानकारी हो इस फैक्ट्री के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हाजीपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई में 15 लाख रुपये का नकली सेनिटाइजर भी जब्त किया गया है। ये पूरा गोरखधंधा दिग्घी के एक मकान में चल रहा था, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया।