Thu. Sep 19th, 2024

पत्नी के साथ कोरोना का इलाज करा रहा मरीज अस्पताल की छत से कूदा, मौत, मचा हड़कंप

धनबाद:नईसराय स्थित कोविड अस्पताल सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। खास बात यह है कि मरीज की पत्नी भी कोरोना से पीड़ित है और इसी अस्पताल में उसका भी इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनुज उरांव ने मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मरीज रामगढ़ के कैथा का रहने वाला था। 10 अगस्त को उसकी सैंपल जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके अगले ही दिन उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई। 11 अगस्त को दंपती को ओल्ड एज होम कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मरीज ने प्रशासन से रिक्वेस्ट किया कि उन्हें और उसकी पत्नी को नईसराय स्थित कोविड अस्पताल सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया जाए। इसके बाद 13 अगस्त को उन्हें यहां ले आया गया। वहीं, यहां तीन मंजिला अस्पताल की छत पर जाकर कोविड पॉजिटिव मरीज द्वारा आत्महत्या करने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।बताया जाता है कि वह पिछले 2 दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।

Related Post