Mon. Oct 14th, 2024

नगर विकास एवं आवास विभाग में 141 जेइ नियुक्ति में अभ्यार्थियों को मिलेगा न्याय : चन्दन ठाकुर

जमशेदपुर :झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता चंदन ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को पॉलिटेक्निक के छात्रों ले डीसी को ज्ञापन दिया। डीसी को सौंपा गया आवेदन में लिखा गया है कि अगर इस मामले में उक्त कार्रवाई नहीं होती है तो नीति प्रक्रिया में शामिल जितने भी छात्र थे सभी मिलकर नगर विकास और आवास बोर्ड का घेराव करेंगे। मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता चंदन ,ठाकुर जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ,जिला सचिव अभिषेक सिंह और राजकुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये भी जाने

इस मामला के लोग नगर विकास एवं आवास विभाग में संविदा आधारित 141 पदों के लिए दिनांक 2 जनवरी 2018 को कनीय अभियंता ( सिविल/इलेक्ट्रिकल/मेकैनिकल) के लिए आवेंदन आमंत्रित किया गया था । जिसमे योग्यता डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तय थी। विभाग ने इस विज्ञापन को पुनः दिनाँक 09/10/2018 को प्रकाशित किया गया। इस विज्ञापन में प्रति छात्र ( सामान्य/अति पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाती ) से शुल्क के रूप में 2000₹ लिया जो कि खाता धारक का नाम M/S GENERAL MANAGER JUIDCO LTD. , खाता संख्या 708202010001816, IFSC CODE- UBIN0570826 में जमा ली गई।

जो कि 2 वर्ष 6 महीने बीत जाने पर भी इस नियुक्ति का शुद लेने वाला कोई नही है।
इस नियुक्ति के प्रथम विज्ञापन में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभासा विभाग के संकल्प संख्या 8566, दिनाँक 28/09/2015 के अनुसार डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग थी परन्तु पुनः प्रकाशित विज्ञापन में इस नियमावली को नजरअंदाज करते हुए 4 वर्षिय बीटेक अभ्यर्थी को शामिल किया गया जो कि नियमावली के प्रतिकूल है।
इस नियुक्ति में आवेंदन करने वाले छात्रों की संख्या सिविल में 3136, इलेक्ट्रिकल में 1014 तथा मेकैनिकल के 1407 जो कि प्रति छात्र 2000₹ में जमा किये जिसे कुल मिलाकर 11114000 ₹ हो जाती है।

Related Post