चाकुलिया:चाकुलिया पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात चोरी किए गए जरनैटर के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है । घटना के संबंध में चाकुलिया थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने बताया कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के 2 स्थानों पर लगे टावर से दो जरनेटर की चोरी हुई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को 12 गुना के एक स्थान से एक जरनेटर पिक अप वेन पर लोड कर ले जा रहा था। सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और चाकुलिया थाना प्रभारी अनिल नायक ने छापामारी कर माल समेत अभियुक्तों को धर दबोचा। एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने यह भी बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि एक और जरनेटर बंगाल के गोपीबल्लवपुर गांव निवासी आलोक दास के घर से बरामद किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में गिरफ्तार जगदीश बारी बंगाल के आसन बनी निवासी राहुल साहू उर्फ़ विकास साहू बेल दुआर निवासी हैं । दोनों आरोपी के खिलाफ झाड़ पोखरिया थाना में हत्या का मामला भी दर्ज है दोनों पहले जेल भी जा चुके हैं। एक और अभियुक्त गोभी बल्लवपुर निवासी आलोक दास को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिक अप वेन संख्या डब्ल्यू डी 35 0452 , दो जरनेटर ,एक चेन कुप्पी, तीन लोहे का पाइप जप्त किया गया है। छापेमारी टीम में धालभूमगढ़ अंचल निरीक्षक (इंस्पेक्टर) शंभू प्रसाद गुप्ता, चाकुलिया थाना प्रभारी अनिल नायक, बारागुड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुअनि रामदयाल उरांव, रवि रंजन कुमार, गोपाल कृष्ण, ललित खलको समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे ।
जानकारी हो कि चाकुलिया थाना क्षेत्र के धोबासोल एवं पुरनापानी गांव में लगे जियो कंपनी के टावर से 8 मार्च और 20 मार्च को जरनैटर की चोरी हुई थी। चोरी के संबंध में कंपनी कर्मियों ने चाकुलिया थाना में मामला दर्ज कराया था।