Mon. Oct 14th, 2024

बाहुबली डायरेक्टर राजमौली को हुआ कोरोना

फिल्मी दुनिया के जाने माने व मशहूर डायरेक्टर एसएस राजमौली को हुआ कोरोना ।बता दें
कि उन्हें और उनके परिवार वालों को कुछ दिनों से हल्का बुखार था जिसके वजह से उनहोंने
अपना व अपने परिवार वालों का जांच कराया । जांच में उनमें कोरोना के हल्के लक्ष्ण भी
मिलें है । जिसके वजह से उन्होंने स्वयं को हॉम क्वारिटिन किया है । बता दें कि उन्हें
कोरोना होने की आशंका थी जिसके वजह से उन्होंने जांच कराया था । सूत्रों के अनुसार
उन्होंने अपने कोरोना होने की जानकारी स्वयं के ही टिव्टर अकाउंट से शेयर किया और लिखा
“मुझमें कोरोना के हल्के लक्ष्ण मिलें है मुझे कुछ दिनों से हल्का बुखार था”
बता दें एसएस राजमौली प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली व बाहुबली2 के निर्देशक है ।राजमौली
साउथ मुविज के मशहूर डायरेक्टर में से एक है ।

Related Post