जमशेदपुर:जमशेदपुर प्रखण्ड में हुए जन वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबजारी मामले में पोटका विधायक संजीव सरदार ने खाद्द आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच की मांग किया ।
वहीं विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जुलाई माह का अनाज डोर डिलवरी के माध्यम से जन प्रणाली के दुकानदार तक पहुंचना था ,लेकिन जो संवेदक है पूरा चावल का कालाबजारी कर दिया हैं, इस मामले में मार्केटिंग ऑफिसर भी संलिप्त हैं ? नही तो इतना बड़ा कांड नही हो सकता 1200 किविंटल अनाज की कालाबजारी हुआ हैं ? वहीं माननीय मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्र लिख आग्रह किया गया है, कि उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाय ,सरकार का उद्देश्य है कि कोई भूखा न सोए सबको अनाज मिलें, लेकिन कुछ पदाधिकारी सरकार के छवि को खराब करने का प्रयास कर रहें हैं।