Sat. Oct 12th, 2024

अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया की पुलिस जीप पर हमला बोल दिया. मानगो ओलीडीह थाना क्षेत्र शिवमंदिर लाइन में अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने गई पुलिस पर वांटेड सोनू चड्डा और गौरव दास ने हमला कर दिया। जीप पर तलवार और ईट से हमला कर वाहन के शीशे तोड़ दिया।

अपराधियों को पकड़ने के बजाय जान बचाने को दुबकना पड़ा। इसका फायदा उठाते हुए अपराधी भाग निकलें। पुलिस को  वापस थाना लौटना  पड़ा। पटमदा डीएसपी विजय महतो थाना पहुचे। जीप सवार पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। मानगो और एमजीएम थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची।​

Related Post