हंसडीहा थाना क्षेत्र में दो बालकों को बालश्रम करते हुए पाए जाने पर गठित धावादल के द्वारा दोनों बालकों को किया गया रेस्क्यू
आज 26 जून 2024 को उपायुक्त के निदेशानुसार श्रम विभाग की अगुवाई में गठित धावादल के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी कर जिले के रामगढ़,जरमुंडी, हंसडीहा,एवं सरैयाहाट,थाना क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों एवं गैरेजों सहित दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई| जिसमें हंसडीहा थाना क्षेत्रान्तर्गत दो बालकों को बालश्रम करते हुए पाए जाने पर गठित धावादल के द्वारा दोनों बालकों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गये बालकों के पुनर्वासन एवं उनके हित में उचित निर्णय लेने हेतु बालकों को बाल कल्याण समिति, दुमका के समक्ष प्रस्तुत कराया गया। समिति ने अपने बयान में पाया कि एक बालक बिहार का रहने वाला है और एक बालक नोनीहाट का रहने वाला है समिति ने तत्काल बालक के हित को देखते हुए एक बालक को उनके अभिभावक को सौंप कर निर्देश दिया कि शीघ्र बालक का विद्यालय में नामांकन कराया जाए और तत्काल एक बालक को बाल गृह (बालक) श्री आमड़ा में आवासित कराया गया।धावादल के द्वारा नोनीहाट, हंसडीहा एवं सरैयाहाट बाजार में दर्जनों दुकानदारों से मुलाकात कर बालश्रमिक से कार्य नहीं कराने का निर्देश दिया गया,साथ ही बालश्रम अधिनियम के तहत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। गठित धावादल की सदस्या सह बाल कल्याण समिति की कुमारी विजया लक्ष्मी ने नियोक्ताओं तथा प्रतिष्ठानों को 14 वर्ष के कम उम्र के बालकों से विद्यालयावधि में बाल श्रम नहीं कराने की चेतावनी दी| कहा कि अन्यथा बालश्रम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी| रेस्क्यू अभियान में बाल कल्याण समिति की सदस्या कुमारी विजया लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन से निक्कू कुमार साह, मो० इब्नुल हसन, संबंधित थाना से पुलिस बल, स्वयं सेवी संस्था ग्राम ज्योति से मुकेश कुमार दुबे, पवन कुमार, सनातन मुर्मू एवं ग्राम साथी से तारा प्रसाद, सारिका सिंह, ज्योति कुमारी, बसंती कुमारी, पिंकी कुमारी एवं निमकी कुमारी तथा यूनिसेफ की ज्योत्सना कुमारी मौजूद थीं।