पोटका प्रखंड अंतर्गत पावरु में आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 को ग्राम सभा पावर माघबुरु हादी सरहुल पूजा समिति की ओर से पारंपरिक हादी बोंगा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। तत्पश्चात नाया देउरी का स्वागत दारम किया गया। उसके बाद सरहुल नित्य करते हुए हाता बिरसा चौक पहुंचकर वीर बिरसा मुंडा की मूर्ति पर मल्लार्पण किया गया एवं वहां शारुल नित्य भी किया गया। इसके पश्चात वापस सारुल नित्य करते हुए पावरु सुसुन अखाड़ा में आए। अखाड़ा में की भूमि समाज के पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा सारूल नित्य एवं गीत किया गया। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके धर्मपत्नी उपस्थित होकर सरहुल पूजा में शामिल हुए । हादी बोंगा प्रकृति का पूजक है। साल वृक्ष के नीचे नाया एवं देउरी के द्वारा पूजा अर्चना किया जाता है। प्राकृतिक समय पर जव, नया रूप लेता है नए-नए पत्ते, नए-नए फूल, एवं नए-नए फल ,लेकर उनका पूजा अर्चना किया जाता है और हादी बोगा के दिन में कृषि के लिए धान मुठ किया जाता है और उसी दिन से ही उसे गांव में धान बुनाई का कार्य के लिए सुभ माना जाता है और अच्छी फसल एवं अच्छी बारिश के लिए हादी बोंगा से यह मन्नत लेते हैं और चास वास सफल होने के लिए उनका आराधना करते हैं।। सरहुल में मुख्य रूप से विधायक धर्म पत्नी रनीता सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, उप प्रमुख उर्मिला समाद, मुखिया सुखलाल सरदार साथ में जयपाल सिंह सरदार, कुमार चंद्र माडीॅ, मानिक सरदार, रामचंद्र सरदार, ग्राम प्रधान लखीकांत भूमिज, कुमार सिंह सरदार, श्री हरि सरदार ,रामू सरदार, आनंदपाल, सुनीता सरदार, लक्ष्मी सरदार, मझली सरदार, आदि उपस्थित रहे।