लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार जिला मुख्यालय के युवा मनीष कुमार अग्रवाल ने इस वर्ष की UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 246 वीं रैंक मिली है।
मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल एक व्यवसाई हैं और उनकी लातेहार जिला मुख्यालय में चूड़ी और मनिहारी की दूकान है।
मनीष की सफलता से नारनौलिया अग्रवाल समाज में बहुत हर्ष है। लोगों ने उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।
UPSC ने आज ही सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) 2021 का परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में 685 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं।
लातेहार के मनीष अग्रवाल ने पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा
मनीष कुमार अग्रवाल के परिजन अपने लातेहार बानपुर स्थित घर में
श्रुति शर्मा ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे स्थान पर रहीं हैं।