Sun. Sep 8th, 2024

झामुमो कार्यकर्ता पोटका के विभिन्न गांव में प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए , ग्रामीणों के साथ की बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा हेंसाल आमदा,सानग्राम पंचायत कमेटी के साथ जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, जिला सदस्य रजनी सारंगी ने विभिन्न गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मंहती के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान चलाया ।इस दरमियान हेंसाल आमदा पंचायत के गांव – बुरगीकोचा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौरागों देव गांव जोजोगोड़ा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजाराम मारड़ी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ एवं हेसाअ गोड़ा ग्राम सभा में बैठक ग्राम प्रधान सुना राम सोरेन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने ग्रामीणों को आह्वान किया कि इस बार का लोकसभा चुनाव अस्तित्व ,हक अधिकार, पहचान की लड़ाई है जहां एक तरफ भारत देश में भारतीय जनता पार्टी का शासन चल रही है प्रधानमंत्री हमेशा कहते है सबका साथ सबका विकास वहीं दूसरी तरफ आदिवासी – मूलवासी को मिटाने का षड्यंत्र नए-नए कानून बनाकर रच रहे हैं कभी CNT Act एक्ट, spt एक्ट ,एट्रोसिटी एक्ट, पेसा एक्ट ,वन अधिकार अधिनियम कानून – 2006 जैसे – कानून को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहा है सरना कोड ,1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के विरुद्ध भाजपा नेता रमेश हांसदा यूपी और बिहार के 19 लोगों के साथ उक्त स्थानीय नीति को हाईकोर्ट में चैलेंज किया और उक्त स्थानीय नीति कानून निरस्त हुआ स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो 10 सालों में उनके कार्यकाल के दरमियान लोकसभा में यहां की विस्थापन की बातें हैं। बंद पड़े माइंसों के बिषय में कभी भी लोकसभा में आवाज नहीं उठाया है इंडिया गठबंधन की जमशेदपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी मौजूदा समय के बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती को गुरुजी इस बार जमशेदपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है समीर कुमार माहंती को तीर धनुष्य पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनायें समीर महंती झारखंड के आवाज बनकर दिल्ली लोकसभा में गूंजे।ईस अभियान में जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास,प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, वरिष्ठ नेता रजनी सारंगी, पंचायत अध्यक्ष नयन महापात्र,सचिव कार्तिक मदीना पंचायत अध्यक्ष उदय सोरेन, कृष्ण सरदार धरनी दास आदि उपस्थित रहे

Related Post