Sat. Jul 27th, 2024

जिला प्रशासन द्वारा पोटका प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में पूर्व पार्षद करुणामय मंडल द्वारा एक विशेष जन समस्या को जोरदार तरीके से उठाया गया

पूर्व पार्षद श्री मंडल ने प्रशासन को बताया कि वर्ष 2017 से पूर्वी सिंहभूम जिले की प्रत्येक प्रखंड में – ” जिला मानसिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ” एवं ” जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिमाह प्रत्येक प्रखंड में मानसिक एवं मिर्गी बीमारी के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जारही थी जो बीते दो माह से दवाईओं के अभाव से बंद कि गई है। श्री मंडल ने कहा उक्त महत्व पूर्ण कार्यक्रम के कारण जँहा पूर्वी सिंहभूम के अनेकों मरीज बिल्कुल स्वस्थ्य हो चुके है वंही हजारों मरीज उक्त कार्यक्रम पर आश्रित थे जिन्हें अब नियमित रूप से वो कीमती कीमती दवा अपनी गरीबी के कारण नहीं हो पा रही है।जिससे उनके तथा उनके पारिवार वालो के जीवन में हमेशा खतरा मंडरा ही रही हे। अतः अनुरोध होगा की व्यपक जन हित में उक्त कार्यकर्म को नियमित फिर से चालू करवाया जाय ।
इसके जवाब में प्रशासन द्वारा कहा गया कि — मुख्य मंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत प्रत्येक मरीजों को एक मुश्त 25 हजार तक की राशि स्वीकृति दी जा सकती है बशर्ते उन्हें साधारण सी कुछ पैपर तैयार करने की जरूरत है जिसके माध्यम से उनकी साल भर की ईलाज चल सकती है।
पूर्व पार्षद ने आज के कार्यक्रम में जँहा इस बात को रखें वंही लिखित रूप से भी जिलाप्रशासन को एक आवेदन दिए।
ज्ञात रहे उक्त कार्यक्रम में जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो, उपायुक्त विजया जाधव, अपर उपायुक्त, ए.डी.एम.लॉ एंड ऑर्डर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि गण के अलावे सम्पूर्ण प्रखंड प्रशासन उपस्थित थे।

Related Post