Sat. Jul 27th, 2024

छठव्रतियों में 2000 चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे बाटेंगे: पुरेंद्र, 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम

छठव्रतियों में 2000 चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे बाटेंगे: पुरेंद्र*, *26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह 26 से 29 अक्टूबर तक छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करेंगे. इसके लिए आदित्यपुर विकास समिति द्वारा विभिन्न वार्डों में कूपन बांटा जा रहा है. उक्त जानकारी पुरेंद्र नारायण ने एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डीआईजी कोल्हान, डीसी सरायकेला खरसावां, एसपी सराइकेला खरसावां, एसडीएम सरायकेला, एडीसी सरायकेला खरसावां, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, थाना प्रभारी आरआईटी को आमंत्रित किया गया है. 29 अक्टूबर को संध्या- 7:00 बजे से शहर के प्रख्यात गायक- गायिकाओं द्वारा रोड नंबर- 15 मैदान में छठ गीतों की प्रस्तुति की जाएगी.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर से प्राप्त, दो जेसीबी एवं दो डंपर के माध्यम से विभिन्न छठ घाट समितियों के अनुरोध पर छठ घाट एवं पहुंच पथ की मरम्मत करवाई जा रही है. श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी द्वारा कुलुपटांगा व्रतधारियों के लिए लगाए जाने वाले सहायता शिविर में आदित्यपुर विकास समिति सहयोग करेगी. कल्याण कुंज, रोड नंबर-10 के सौजन्य से कुलुपटांगा छठ घाट में पारण के उपरांत 31 अक्टूबर को छठ व्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए जलेबी की व्यवस्था की जाएगी. प्रेसवार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज, संतोष कुमार चौबे, वीरेन्द्र यादव, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

Related Post