Sat. Oct 26th, 2024

सोशल मीडिया में चलने के बाद थाना प्रभारी पहुंचे पोस्टमार्टम रूम , सदर अस्पताल कर्मियों की थी लापरवाही

*सोशल मीडिया में चलने के बाद थाना प्रभारी पहुंचे पोस्टमार्टम रूम , सदर अस्पताल कर्मियों की थी लापरवाही*

लातेहार संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट।
सदर अस्पताल कर्मियों की लापरवाही एक बार फ़िर हुई उज़ागर । ललमटिया डैम में नहाने के दौरान डूबने से जिस बच्चे की मौत हुई थी बच्चे का शव का 9.30 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बच्चे की मौत के बाद से कल देर रात तक परिजन पोस्टमार्टम के इंतज़ार में शव लेकर सदर अस्पताल में इन्तेजार व परेशान डटे रहे ।लेकिन मृत बच्चे का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। अस्पताल कर्मियों की इस लापरवाही ने शोकाकुल परिजनों की परेशानी और बढ़ा दी है। दुर्माग्य की बात है कि इस मामले को लेकर कोई भी राजनीतिक संगठन भी सक्रिय नजर नहीं आया।
आपको बता दें कि मंगलवार को नहाने के दौरान ललमटिया डैम में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी थी। मृतक की शिनाख्त पहाड़पुरी अमवाटीकर निवासी बिशुन साव के 11 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है।


इधर पोस्टमार्टम नही होने की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सक्रियता दिखाई।और सदर अस्पताल पहुच बरती जा रही है लापरवाही से अवगत हुए।और थाना प्रभारी के पहल पर स्वास्थ्य विभाग हरक़त में आया।और स्वास्थ्य विभाग तत्काल शव का पोस्टमार्टम किया गाया l

Related Post