Sat. Oct 26th, 2024

राज्यपाल रमेश बैस ने बेतला व नेतरहाट की खूबसूरती का किया दीदार  

राज्यपाल रमेश बैस ने बेतला व नेतरहाट की खूबसूरती का किया दीदार

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने 29 और 30 मई को लातेहार जिले के बेताला नेशनल पार्क व पहाड़ों की रानी नेतरहाट का दौरा किया। इस क्रम में लातेहार को जो प्राकृतिक सौंदर्य मिला है उसे निकट से निहारा।

 

 

साथ ही उन्होंने केचकी संगम में घंटों समय गुजारे। निश्चित ही यह लातेहार जिले के लिए ऐतिहासिक वक्त है जब झारखंड राज्य के राज्यपाल के द्वारा लातेहार जिले को करीब से दीदार किया गया।

 

इससे पूर्व राज्यपाल ने नेतरहाट का दौरा किया और पहाड़ों की रानी नेतरहाट के विहंगम दृश्यों को हमेशा के लिए यादगार बनाया।

 

बेतला भ्रमण से लौटने के दौरान राज्यपाल ने लातेहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स झारखंड के लिए रोल मॉडल है। क्योंकि इतनी छोटी जिले में इस प्रकार की सुविधाएं होना अकल्पनीय है। पदाधिकारियों के द्वारा काफी अच्छे ढंग से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाया गया है और आगे इसे और बेहतर किया जाएगा।

 

लातेहार जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि जिला खेल कार्यालय के लिए यह अविस्मरणीय पल है। जब झारखंड के राज्यपाल के द्वारा लातेहार जिला खेल कार्यालय में समय व्यतीत किया गया

Related Post