Sat. Oct 26th, 2024

ग्रामिणो ने डीलर पर एक माह का राशन नही बाटने का लगाया आरोप ,

ग्रामिणो ने डीलर पर एक माह का राशन नही बाटने का लगाया आरोप ,

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे

लातेहार सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के समीप लूटी ग्राम के राशन वितरण प्रणाली दुकानदार सीताराम उराव के पुत्र अनुज उराव पर ग्रामीणों ने एक माह का राशन नही देने और अपनी मनमानी करने का लगाया आराेप। वहीं ग्रामीण सीता देवी, शांति देवी संपतिया देवी सुकीमा देवी सीतामणि देवी, परमेश्वर प्रजापति, रामवीर प्रजापति, बहादुर प्रजापति, भोला प्रजापति, चंदन कुमार ,अजीत साहू ,सुनील प्रजापति, समेत अन्य कार्ड धारियों ने बताया कि सीताराम के पुत्र अनुज उरांव के द्वारा प्रति माह अपनी मनमानी किया जा रहा है। ना तो सह समय पर राशन वितरण किया जा रहा है। जब हम लोग राशन लेने जाते हैं तो दुकान बंद कर कहीं और चला जाता है जिसके कारण हम लोगों को वापस लौटना पड़ता है । यहा तक कि डीलर के द्वारा एक माह का राशन भी हम लोगों को नहीं दिया गया है ।जब हमलोग इस विषय में पूछते हैं तो कहा जाता है कि राशन वितरण कर दिए हैं ऐसा कह कर जबरन राशन का घोटाला किया जा रहा है। यहां तक की राशन वितरण किया गया उसमे भी किसी से 2 किलो तो किसी से 4 किलो राशन की कटौती किया जा रहा है। जिससे पूरी ग्रामीण जनता परेशान हो गई है। सीता देवी ने बताया कि कल गांव में सरहूल का त्यौहार है । राशन नही मिला तो कैसे त्यौहार मना पाएंगे क्यों की हम इसी में निर्भर है। वही सुनील प्रजापति ने कहा कि अनुज उराव को प्रशासन का कोई भेय नही है क्यो कि हम लोग कई बार जिला से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उराव को इस समस्या को लेकर लिखित आवेदन दिये जिसके बावजूद भी डीलर पर कोई करवाई नहीं की गई है जिसका नतीजा है कि डीलर आय दिन लोगों पर अत्याचार किए जा रहा है। आगे उन्होंने बताया की राशन घोटाला मामले में कई बार सस्पेंड हो चुका है। फीर भी दोबारा राशन दुकान मिल जाने के कारण वह अपने मुताबिक दुकान मन हुआ तो खोला नहीं तो बंद कर कहीं और चला जाता है जिसका भुगतान आज ग्रामीण झेल रही हैं । राशन लेने लेने जाते है तो डीलर द्वारा कहा जाता है कि तुम लोग कहीं चले जाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं सब जगह मैनेज कर लूंगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी जनता बाल बच्चों के साथ जिला जाकर धरना देंगे इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है । डिलर पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी

Related Post