Sat. Oct 26th, 2024

लातेहार जिला क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन संपन्न 

लातेहार जिला क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन संपन्न

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

एकेडमी खुलने से लातेहार के खिलाड़ियों में निखरेगा प्रतिभा -पंकज सिंह

एकेडमी खुलने से यहां के महिला खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ – प्रदीप उपाध्याय

लातेहार । जिला खेल स्टेडियम में लातेहार जिला क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन संपन्न हुआ । एकेडमी का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह , संघ के बरिय सदस्य सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय तथा समाज सेवी सह संघ के सहयोगी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार में क्रिकेट एकेडमी खुलने से लातेहार के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा सवारने तथा खेल के माध्यम से आगे बढ़ने में काफी सहयोग मिलेगा । वही बरिय अधिवक्ता सह संघ के वरीय सदस्य प्रदीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि लातेहार के महिला खिलाड़ियों को अब सीखने के लिए कही दूसरे जगह जाने की जरूरत नही है । यहां के महिला खिलाड़ी यहीं अपनी प्रतिभा को और निखार सकते है । इस एकेडमी में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ियों को सिखाया जाएगा । एकेडमी का संचालन वरीय खिलाड़ी श्रवण महली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया । वही धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा किया गया । मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद , लाल आशीष नाथ शाहदेव , आनंद सिंह , धीरेंद्र सिंह सुरवार , संस्कार कुमार , अंकित गौरव, आनंद सिंह, अतुल रंजन , रौशन भगत , अमित कुमार , कुमार शानू समेत कई महिला पुरुष खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related Post