Sat. Oct 26th, 2024

लातेहार: महाबीरी झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, प्रशासन ने समझा-बुझा कर शांत कराया 

लातेहार: महाबीरी झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, प्रशासन ने समझा-बुझा कर शांत कराया

 

बैरिकेडिंग कर अपने-अपने क्षेत्र में पूजा पाठ करने पर बनी सहमति

 

लातेहार : संवाददाता राहुल पांडे

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचयत के अंबाझारण गांव में शनिवार को सरना समिति व महावीर पूजा समिति के सदस्यों के बीच महावीरी झंडा लगाने को जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में कई लोगों को चोट भी लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों के साथ बैठक कर शांति बहाल करने की अपील की।

लातेहार: महाबीरी झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, प्रशासन ने समझा-बुझा कर शांत कराया

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में दोनों समिति के लोगों के बीच बैरिकेडिंग कर अपने-अपने क्षेत्र में पूजा पाठ करने की सहमति बनी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को दोनों समितियों के लोगों को शांत कराने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

 

ग्रामीणों ने बताया कि देवी मंडप के जमीन में महावीर झंडा लगाया गया था। इसके बाद सरना समिति व गांव के पाहन बालेश्वर सिंह के साथ पहुंचे और महावीरी झंडा को उखाड़ कर फेंक दिया। इसके बाद कुछ लोग पहुंचे और महावीर झंडा फिर से लगाने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं बढ़ता गया और हाथापाई करते हुए लोग एक दूसरे से लड़ने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोट भी आई है।

ग्रामीणों का कहना है कि खाता नंबर 57,प्लॉट 156, रकबा 22 डिसमिल जमीन देवी मंडल के नाम पर खतियान में दर्ज है। वर्तमान में इसी जमीन पर विवाह मंडप व देवी मंडप का भवन बना हुआ है। परंतु उक्त जमीन पर कुछ माह पूर्व आदिवासियों के लिए घूमकुड़िया भवन बनाने की स्वीकृति अंचलाधिकारी के द्वारा दी गई है। इसी को देखते हुए सरना समिति के लोग इसे सरना समिति की जमीन बता रहे हैं। दोनों पक्षों ने विवाद का मुख्य कारण यही बताया है।

लातेहार: महाबीरी झंडा लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, प्रशासन ने समझा-बुझा कर शांत कराया

इधर दोनों पक्ष के घायलों लोगों ने सदर अस्पताल लातेहार में ईलाज कराकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है।

 

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा मारपीट को लेकर सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया गया था। लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर भिड़ गए। अभी तक किन्ही भी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Related Post