Sat. Oct 26th, 2024

लातेहार : शनिवार की सुबह जंगली हाथियों के हमले से घायल दोनों युवकों के परिजनों को बालूमाथ वन विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर तत्काल सहायता राशि प्रदान की है।

लातेहार : शनिवार की सुबह जंगली हाथियों के हमले से घायल दोनों युवकों के परिजनों को बालूमाथ वन विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर तत्काल सहायता राशि प्रदान की है।

 

जिसके तहत यह तत्काल सहायता राशि बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा ग्राम निवासी अजय यादव एवं किशुन यादव के परिजनों को दी गई। सहायता राशि देने का कार्य विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बालूमाथ वन विभाग के वंरक्षी पिंटू कुमार एवं बालूमाथ वन विभाग क्षेत्र समिति अध्यक्ष राजेंद्र गंजू ने संयुक्त रूप से पांच हजार रुपये तत्काल सहायता राशि प्रदान की।

 

 

मौके पर वन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गंजू ने कहा कि आगे घायल युवकों के परिजनों को विभागीय प्रक्रिया के तहत उन्हें और तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

 

मालूम हो कि दोनों उपरोक्त घायल युवकों को आज सुबह में ही बालूमाथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप अपने खेत की रखवाली करने के दौरान जंगली हाथियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Related Post