Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा। कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड के किसानों की फसल हाथियों की झुंड लगातार नस्ट कर रहे हैं

किसानों की फसल जंगली हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग उठाए समुचित कदम :

 

 

हाथियों से खौफजदा किसान कर रहे हैं रतजगा

 

चंदवा। कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड के किसानों की फसल हाथियों की झुंड लगातार नस्ट कर रहे हैं, इससे किसानों को नुकसान हो रहा है, कोविड वैश्विक महामारी मे एक तरफ किसानों को फसल का लागत दाम नहीं मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हाथियों से परेशान हैं, अब तो हांथी ग्रामीण किसानों को जान ले रहे हैं इसके बाद भी वन विभाग उदाशीन रवैया अपनाए हुए है, करीब दो माह से प्रत्येक दिन हाथियों की झुंड गांवों में विचरण कर रही है और वन विभाग कुंभकंर्णी निंद्रा में सोई है, नष्ट फसलों की मुआवजा भी किसानों को वन विभाग समय पर नहीं दे रही है, गांव में विचरण कर रहे हाथियों की झुंड को सुरक्षित छेत्र पहुंचाने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है, हाथियों की आतंक से ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहर के लोग भी खौफजदा हैं, मरमर गांव में हाथियों ने चैता गंझु को पटक पटक कर मारडाला, चकला ग्राम मे हाथियों ने किसान के खेत पर जमकर उत्पात मचाया, हाथियों की दहशत गांवों में इतना है कि अपने खेती बारी मे लगे फसल और अपनी जान बचाने के लिए लोग रात रात भर रतजगा कर रहे हैं, असगर खान ने हाथियों की झुंड को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की मांग उपायुक्त अबु इमरान और डीएफओ से की है।

Related Post