Sat. Jul 27th, 2024

बॉक्साइट ट्रक मालिकों को उचित भाड़ा देना होगा… लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन

लोहरदगा गुमला: हिंडाल्को कंपनी की मनमानी, धांधली के खिलाफ एवं उचित भाड़े की मांग को लेकर लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ने आज लोहरदगा के शहरी क्षेत्र में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया !नुक्कड़ सभा साईडिंग अनलोडिंग स्टेशन, कचहरी रोड, पावरगंज ,न्यू रोड, बक्सी डीपा ,अपर बाजार आदि क्षेत्रों से होते हुए संपन्न हुई! नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ट्रक मालिकों ने कहा की हिंडाल्को कंपनी धांधली पर उतर आई है, 4 वर्षों में मात्र ₹20 की वृद्धि किस हिसाब से की गई हैं, औरअपने चहेते लोगों को होटल में बैठा कर तय किया गया ! कंपनी को ये बताना चाहिए की किस हिसाब से ₹20 तय किया गया ?लेकिन कंपनी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ,इसका मतलब है की “खाता ना बही जो कंपनी कहे वही सही “! दूसरी ओर ट्रक मालिकों को नए भाड़े के हिसाब से पिछले लगभग 2 वर्षों का एरियर मिलना है, इस हिसाब से ऑनरो के साथ कंपनी नाइंसाफी कर रही है और ट्रक मालिकों की एक बड़ी राशि हड़पना चाह रही है! कंपनी यथाशीघ्र इस अवैध समझौते को रद्द करें एवं माननीय सांसद सह संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी के नेतृत्व में नया भाड़ा तय करें, जिससे ट्रक मालिकों का भला हो सके क्योंकि ट्रक मालिक पिछले 2 वर्षों से कर्ज के बोझ में दबे हुए हैं! एसोसिएशन यह भी मांग करती है कि गुरदरी,सेरे़गदाग, बिमरला, जालिम, भैंसबथान, अमतीपानी एवं कुजाम का नया भाड़ा निबंधित एसोसिएशन के साथ ही तय करें क्योंकि कंपनी खुद ही इस बात को कहती है कि हम निबंधित एसोसिएशन से बात करेंगे ,तो फिर अनिबंधित एसोसिएशन के साथ समझौता क्यों किया गया? कंपनी 18 ट्रिप के जगह महीने में मात्र 8 ट्रिप ही दे रही है ,तो ट्रॉली (रोपवे )से 24 घंटा माल क्यों मंगा रही है? जबकि कंपनी को माल की जरूरत नहीं है तो रोपवे को भी बंद किया जाए ताकि ट्रक मालिकों का ट्रिप बढ़ सके! एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि माननीय संरक्षक सह सांसद धीरज प्रसाद साहू जी से मिलकर सारे तथ्यों से अवगत कराते हुए अगले कदम की घोषणा की जाएगी !आज की नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से झारखंड विमरला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम, सचिव विनय साहू ,शशिकांत दास एवं चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन के संतोष प्रसाद साहू ,सत्येंद्र सिंह, राजेश विश्वकर्मा, दिनेश कुमार साहू, अनूप कुंवर के अलावा लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अभय सिंह ,मोहम्मद आलम, रहमत अंसारी ,राजेश शर्मा, मोहम्मद गुड्डू ,इनामुल अंसारी, मोहम्मद मिंटू, जत्रु मुंडा, शकील अंसारी ,संजय साव, महबूब अंसारी ,मोहम्मद मुन्ना ,मनोज गुप्ता ,संजीव शर्मा, तारकेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, तौहिद कुरैशी ,ननका विश्वकर्मा, नितिन कुमार ,एन कुजूर,मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद गुड्डू खान, साजिद खान, सुनील साहू, बुधुराम बुतरु उरांव ,अजमल कुरेशी ,शशि कुमार वर्मा ,मोहम्मद अमान ,शैलेश कुवँर,सागर वर्मा, हदीस अंसारी ,राजू खान,, मोहम्मद राजू ,मोहम्मद राजन, सहित सैकड़ों ऑनर उपस्थित थे

 

Related Post