Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

RJD की उम्मीदों पर फिरा पानी, लालू को जमानत तो मिली लेकिन जेल से नहीं आ सकेंगे बाहर

रिम्स अस्पताल से बंगले में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद, सामने आयी ये बड़ी वजह
फोटो : लालू प्रसाद यादव

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाइबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है। इसके बाद भी वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। वहीं जेल से बाहर न आ पाने से बिहार विधानसभा चुनाव में अपने नेता की उपस्थिति की राह देख रहे राजद की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार की अदालत ने राजद अध्यक्ष लालू यादव की ओर से चाइबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर की गई जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत दे दी। साथ ही अदालत ने यादव को निचली अदालत में 2 लाख रुपए जमा करवाने और रिम्स को 06 नवंबर तक यादव की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि लालू यादव की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत से प्रार्थना की चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाए। अदालत ने सुनवाई के बाद इस मामले में यादव की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। लेकिन, दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई पूरी नहीं होने तक वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

Related Post