Sat. Jul 27th, 2024

श्रद्धांजलि:अभियान फॉर बेटर टुमारो के सदस्यों ने स्वर्गीय आनंद पाठक को दी श्रद्धांजलि

घाटशिला:-अभियान फॉर बेटर टुमारो के सदस्यों ने रविवार को यूसीआईएल में राजभाषा कवी आनंद पाठक की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रो नितेश्वर के आवास पर आयोजित की गई। इस मौके पर एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया एवं 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस मौके पर इंदल पासवान ने कहा कि स्वर्गीय आनंद पाठक यूसीआईएल में राजभाषा के अधिकारी के रूप में काम करते हुए अद्वितीय योगदान की चर्चा की राजभाषा की कार्यशाला और हिंदी में काम का प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें लगातार 9 वर्षों तक सर्वोत्तम भारत सरकार के उधम के लिए पुरस्कृत किया था। वही प्रो नितेश्वर ने साहित्य संगम जादूगोड़ा और कवियों के समूह शब्द शक्ति के संग्रह कर्ता के रूप में उन्हें याद किया। लॉकडाउन के दौरान कुल 65 काव्य गलतियों का आयोजन किया था। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रो मितेश्वर, इंदल पासवान, सुबोध कुमार सिंह राकेश शर्मा अनूप पटनायक किशोरी मोहन महतो मुरारी मधु विद्युत वरण चंद्रा एवं अभियान के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

Related Post