जमशेदपुर/घाटशिला:-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 76 जन्म दिवस के मौके पर घाटशिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में घाटशिला रेलवे स्टेशन के समीप स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। साथ ही जो मंत्रीयो को कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन हुए हैं उन्हें सभी मंत्रियों को स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की। मौके पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, के के महत्व, कन्हैया शर्मा, मंज़र हुसैन, राजकुमार, वाहिद खान, अजय दे, राजा दत्त, नवीन शर्मा, नवीन साव, सत्यवान शिट, इंद्रजीत गोराई, प्रमोद, बाबू सिंह, इमरान खान, पप्पू सिंह मनोज सिंह, सुबोल चौधूरी आदि समेत कई लोग मौजूद थे।