करंट के चपेट में आने से दो बैल की मौत
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहर,,सदर प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत के समीप तुबेद ग्राम में बीते शाम करंट के चपेट में आने से दो बैल की मौत हो गई वही भुक्त भोगी राजवंती देवी पति जगदेव उराव ने बताया कि कल शाम ट्रांसफार्मर के समीप दोनो बैल चर रहा था कि अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों बैल ट्रांसफार्मर के सामने आते ही ट्रांसफार्मर में बिजली होने के कारण करंट अर्थिंग तार में आ गई। तार में सटने से दोनों बैल की मौत हो गई। आगे उन्होंने बताया की इसी वर्ष खेती करने के लिए मेला से बैल लिए थे ताकि अच्छे से खेती कर सकें मगर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दोनों बैल की मौत हो गई। मुखिया अमरेश उरांव को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।
कहा कि ट्रांसफार्मर के सामने घेराव नहीं होने के कारण आज दो बैल की मौत हुई है। आगे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। क्यों की खेती का समय आ गया । किसान बारी झारी जोतने के लिए लोगो का आवागमन लगा रहता है।